शहाबगंज(Chandauli)। किसानों के नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अनुग्रह नारायण सिंह के पिता जयराम सिंह का रविवार की रात निधन हो गया। इसकी खबर मिलते ही े क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। जयराम सिंह क्षेत्र के घोड़सारी गांव के निवासी थे तथा किसानों के नेता थे। किसानों की समस्याओं को लेकर हमेशा मुखर रहे और पूरी मजबूती के साथ किसानों की बातों को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का काम किया।

बताते हैं कि विगत कुछ दिनों से वह बीमार चल रहे थे जिनका इलाज गुड़गांव वेदांता हॉस्पिटल में चल रहा था। रविवार की रात उन्होंने अंतिम सांस ली। निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर सोमवार को घोड़सारी गांव पहुंचते ही शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह, प्रधान सजाउद्दीन, अशोक सिंह, श्यामजी सिंह, बाबिल सिंह, अरविंद कुमार, रतीश कुमार, गुलफाम अहमद मिक्कू प्रधान, महमूद आलम, सतीश चौहान आदि घोड़सारी गांव पहुंचकर संवेदना व्यक्त किया।