Young Writer, चंदौली। समाजसेवी प्रभाकर सिंह ने अपने दादा व पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज के पूर्व उपप्राचार्य विश्वनाथ कुंवर के प्रथम पुण्यतिथि पर अलौकिक श्रद्धांजलि दी। उन्होंने जिला रक्तकोष में रक्तदान शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। इस दौरान उन्होंने रक्तदान कर उन तमाम लोगों को संदेश दिया है‚ जिनके अंदर आज भी रक्तदान को लेकर भय व भ्रांतियां बनी हुई है।
गौरतलब हो कि प्रभाकर के दादा को मृत्यु से पहले इलाज़ के दौरान उन्हें प्रत्येक माह दो से तीन यूनिट रक्त की आवश्यकता पड़ती थी। फलस्वरूप रक्त की महत्ता को समझते हुए रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डा.पंकज सिंह ने दीपप्रज्वलित करके और रिबन काटकर कार्यक्रम की शुरुआत किया। कहा कि रक्तदान जितना फायदा उस जरूरतमंद को देता है, उससे कहीं ज्यादा फायदा रक्तदान करने वाले को मिलता है। शोध के मुताबिक लगातार रक्तदान करने से कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा दूर रहता है। यही नहीं, ऐसा करने से हमारे खून में कैलोस्ट्रॉल जमा नहीं होता है और साथ ही जो वायरस हमारे शरीर में अपनी जगह बना लेते हैं, वो भी रक्तदान के दौरान शरीर से बाहर निकल जाते हैं। प्रभाकर ने बताया कि मेरा परिवार, दादा के प्रत्येक बरसी पर इसी तरह से रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगा। इस दौरान व्यापक संख्या में लोगों ने रक्तदान किया और गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।