29.9 C
Chandauli
Thursday, August 21, 2025

Buy now

भोड़सर में बाल मेला में स्कूली बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

- Advertisement -

Young Writer, शहाबगंज। कम्पोजिट विद्यालय भोड़सर में मंगलवार को स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत शासन द्वारा निर्धारित बाल मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार व विशिष्ट अतिथि प्रधान प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।वही नौनिहालों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
बाल मेले में विज्ञान प्रदर्शनी, व्यंजन मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शहरों में लग रहे जाम से निजात दिलाने पर आधारित माडल पेश किया। प्रदूषण से मुक्ति, जंगल व घर को आगलगी से बचाव पर आधारित माडल भी बच्चों ने बनाकर प्रदर्शित किया। घर के किसी कोने में शार्ट सर्किट से आग लगने पर अलार्म बजने वाला माडल बनाया। जिसके बाद गृह स्वामी अलर्ट होकर आग को बुझा सकेंगे। वहीं विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने व्यंजन मेला भी लगाया। जिसमें चाट, पकौड़ी, एगरोल, बर्गर सहित कई स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल सजे थे। स्कूली बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने बाल मेले का जमकर लुत्फ उठाया। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बाल मेले का आयोजन किया गया है जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्रधान प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह ने कहा की बच्चों में विज्ञान के प्रति ललक जगाने के उद्देश्य से इस बाल मेले का आयोजन किया गया है। प्रधानाध्यापक जैनेन्द्र कुमार लाल,अजय कुमार गौतम आशुतोष पति त्रिपाठी,अभिषेक राठौर,सत्येंद्र सिंह, रंजीत कुमार, गुलाब शर्मा, रामविलास, गोविंद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights