Young Writer, चंदौली। उत्तर प्रदेश मरदसा शिक्षा परिषद ने अरबी-फारसी परीक्षा-2022 की समय सारणी जारी कर दिया। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया भी मुकम्मल कर ली गयी है। मदरसा बोर्ड की समय-सारणी के मुताबिक अरबी-फारसी सेकेंडरी की परीक्षाएं 14 मई से शुरू हो रही हैं जो 23 मई तक प्रथम पाली सुबह 8 से 11 बजे तक चलेंगी। वहीं सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक संचालित होंगी।
यह जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने जनपद में संचालित मदरसा के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को परीक्षा की समय-सारणी से अवगत कराया। कहा कि परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षा समय सारिणी के बारे सम्बन्धित छात्र-छात्राओं को अवगत कराया जाना अत्यन्त आवश्यक है जिससे किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा सम्बन्धी किसी भी प्रकार की अनावश्यक कठिनाई का सामना न करना पड़े। निर्देशित दिया कि मदरसे के समस्त परीक्षार्थीयों को मदरसा परीक्षा केन्द्र तथा परीक्षा समय सारिणी आदि से अवगत कराना सुनिश्चित करें, जिससे परीक्षा सम्बन्धी जानकारी के अभाव में कोई परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित न हो, अन्यथा की दशा में सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित मदरसा प्रधानाचार्य का होगा।