6.5 C
New York
Tuesday, February 4, 2025

Buy now

मिनी महानगर को समर्पित आप्टा बोनल स्ट्रीट लाइट

- Advertisement -

चेयरमैन संतोष खरवार बटन दबाकर किया उद्घाटन

Young Writer, डीडीयू नगर। एक करोड़ चौदह लाख की लागत से बने 150 आप्टा बोनल स्ट्रीट लाइट सोमवार को नगर की आवाम को समर्पित हो गया। इसका उद्घाटन नगर पालिका परिषद के चेयरमैन संतोष खरवार व समाजसेवी सतीश जिंदल ने संयुक्त रूप से स्टार्टर दबाकर किया। ज्ञात रहे कि 65 बोनल स्ट्रीट लाइट नए मॉडल का प्रथम चरण में सुभाष पार्क से लेकर चंदासी पुलिस चौकी तक जीटी रोड के किनारे लगाया गया है जिससे जीटी रोड लाइट से जगमगाती रहेगी।
होली के पश्चात दूसरे चरण में बचे हुए 85 स्ट्रीट लाइट अलीनगर नहर से लेकर कन्हैया टॉकीज के जीटी रोड के किनारे लगाया जाएगा सभी पोल खम्मा लाइट का तार अंडर ग्राउंड है। टाइम फिक्स होने के कारण प्रतिदिन शाम को समय से अपने आप चालू हो जाएगा और सुबह समय से अपने आप सभी पोल लाइट बंद हो जाएगा। ज्ञात रहे कि यह पूरे पूर्वांचल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में पहली बार चेयरमैन साहब के प्रयास से नगर में ऐसी लाइट लगाई गई है। इस अवसर पर सुनील विश्वकर्मा, श्रवण यादव, महेंद्र पटेल, चंद्रकांत तिवारी, विकास सिंह, वीरू रावत, सरदार कुलदीप सिंह, सुनील श्रीवास्तव, रंजन शाह, ऋषि चौहान, अजय गुप्ता मानु, मीडिया प्रभारी गायक अशोक, सिद्धार्थ केशरवानी उपस्थित थी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights