Young Writer, चहनियां। वाराणसी के बीएलडब्लू रेलवे में तैनात अमरदेव सिंह ने बलुआ सराय के रहने वाले उदय प्रताप सिंह का रास्ते में गिरा पर्स आया, जिसमें उक्त पर्स में नकदी के अलावा आधार कार्ड व जरूरी कागजात थे। उन्होंने आधार कार्ड पर पते के सहारे पूछते पूछते उदय प्रताप सिंह के घर पहुंचे और उनके पर्स लौटाया। इसके इस सराहनीय कार्य को स्थानीय ग्रामीणों ने सराहा और उन्हे सम्मानित किया।
बताते हैं कि बलुआ सराय के उदय प्रताप सिंह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली के पूर्व वाराणसी होते हुए शिरडी के साईं बाबा जा रहे थे। बनारस में रेलवे स्टेशन के पास रास्ते में पर्स में रखा नकदी, आधार कार्ड, जरूरी कागजात गिर गया। हालांकि कि किसी तरह से वे दर्शन को चले गये। इसी बीच ड्यूटी से वापस लौट रहे रेलवे कर्मचारी अमरदेव सिंह की निगाह पड़ी तो पर्स उठाकर चेक किया। पर्स में रखे आधार कार्ड के आधार पर पता करके अपने बाइक से 45 किलोमीटर दूर बलुआ सराय में पता करते करते घर पहुंचे, जहां परिजनों को पर्स, हजारों रुपये व अन्य सामान को लौटाया। उनके इस ईमानदारी पर परिजनों व ग्रामीणों ने उनका काफी प्रशंसा व सम्मान किया। अभय प्रताप सिंह ने बताया कि ऐसे ईमानदार आज के समय में ढूढना काफी कठिन है, जो परेशान होकर भी रुपये व सामान घर पहुंचाए।