Young Writer, नौगढ़। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम यात्रा वाराणसी के अन्तर्गत काशी की ऐतिहासिक पौराणिक एवं सांस्कृतिक परंपरा विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय महाविद्यालय सभागार में शुक्रवार को किया गया। इसमें काशी के गलियों व मन्दिरों का सौन्दर्यीकरण, विस्तारीकरण सही या गलत विषयक वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रतीक पाण्डेय प्रथम, आकांक्षा गुप्ता द्वितीय तथा दीपशिखा के साथ निशा सयुक्त रूप से तृतीय स्थान रही, जिन्हें प्रमाण पत्र दिया गया।
इस दौरान डा. तेज प्रकाश ने कहा कि निरंतर प्रयास से ही लक्ष्य हासिल होती है।जिसके लिए धैर्यता अपनाना एकदम जरूरी है। किसी भी प्रतियोगिता मे गिने चुने ही प्रतिभागी विजेता होते हैं।जिसके लिए उपविजेताओं को भी हौसला बनाए रख कर आगे के लिए अपने हूनर का प्रदर्शन करने के तैयार रहना चाहिए। निर्णायक मंडल में डा. तेज प्रकाश, डा.अनुराग सिंह, डा. रमेशचंद्र,.डा. शीतला प्रसाद सिंह, डा.पूजा यादव शामिल रहे।