अमड़ा प्राथमिक पाठशाला में विज्ञान मेले का जायजा लेते चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू।



चंदौली। क्षेत्र के अमड़ा गांव स्थित प्राथमिक पाठशाला पर विज्ञान मेला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील यादव गुड्डू ने किया। इस दौरान मेले का निरीक्षण कर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया गया। मेले में बच्चों द्वारा भौतिक, रसायन व जीव विज्ञान गणित इंस्पायर अवार्ड के साथ राज्य स्तर प्रतियोगिता में चयनित मॉडल का प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान नगर अध्यक्ष सुनील यादव गुड्डू ने कहा कि प्राइमरी पाठशालाओं में बच्चों को विज्ञान के प्रति जागरूक करने के लिए इस तरह के आयोजन होना अति आवश्यक हैं। विज्ञान को बच्चों के ऊपर थोपने के बजाय उन्हें प्रेरित करने के लिए अभिवावक को भी आगे आना चाहिए। कहा कि विज्ञान हमारे जीवन में रक्त की भांति समाहित है। बच्चों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि बढ़ाने को लेकर निरंतर प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने मेले में लगे प्राकृतिक रूप उपलब्ध शक्ति व स्वास्थ्य वर्धक वनस्पतियों, वन औषधियों व प्रदर्शनी में लगे औषधीय पौधों के गुण एवं उपयोग आदि की जानकारी लिया और स्वास्थ्य, मृदा परीक्षण, जल जनित बीमारी, टेलिस्कोप, पेरिस्कोप, दिशा सूचक यंत्र, माइक्रो स्कोप, चुम्बकीय पथ, पीएच मीटर व ग्लोबल वार्मिंग आदि से जुड़े यंत्रों को देकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इस दौरान गणेश प्रसाद, रंजू सिंह, भाग्यवती सिंह, मनोज कुमार, शैलेंद्र कुमार चौबे, संगीता गुप्ता, मीना शर्मा, दीपशिखा पाठक, सुषमा कुमारी, सरोज पाल, चंद्रशेखर सिंह, राजेश कुमार चौबे आदि अध्यापक उपस्थित रहे।