-2.6 C
New York
Wednesday, February 5, 2025

Buy now

नौगढ़ः विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों को हुनर को एसडीएम ने सराहा

- Advertisement -

Young Writer, नौगढ़। विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन बुधवार को राजकीय इंटर कालेज परिसर में किया गया। जिसका शुभारंभ उपजिलाधिकारी डा.अतुल गुप्ता ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। राजकीय इंटर कालेज के शिक्षणार्थियों द्रारा लगाए गये स्टालों का निरीक्षण करके प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त कर उपजिलाधिकारी ने उनके प्रयोगों को सराहा। 

विज्ञान प्रदर्शनी में ध्वनि प्रदूषण पर्यावरण प्रदूषण जल प्रदूषण फैक्टरी से निकलने वाला पानी जहरीला होना प्लास्टिक के उपयोग से हो रही हानियां व सेवन करने से पशुओं की असमय हो जा रही है। मृत्यू पानी का हो रहे दुरुपयोग को कैसे रोकें नवीनीकरण ऊर्जा स्रोत सोलर मिक्सर बायोगैस बनाना सोलर पैनल बनाने की विधि व उपयोग जैविक खाद बनाना इत्यादि प्रयोग को बच्चों ने सचित्र प्रदर्शित किया। वहीं प्रतिभागियों ने सौर ऊर्जा के उपयोग से कम खर्च पर बिजली की आवश्यकता की प्रतिपूर्ति मे यहां के वातावरण को काफी सापेक्ष बतलाया। नौगढ़ एसडीएम डा.अतुल गुप्ता ने कहा कि जनपद के सबसे पिछड़े हुए वनांचल क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभा देखकर प्रतीत होता है कि इनकी काबिलियत बड़े बड़े शहरों के कान्वेंट स्कूलों की भांति है। इन्हें शिक्षार्जन करने के लिए समुचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।

विशिष्ट अतिथि प्रभारी प्रधानाचार्य आलोक कुमार यादव ने बताया कि इंटरमीडिएट कक्षा में विज्ञान वर्ग की मान्यता वाले विद्यालय में अभी पिछले वर्ष तक शिक्षकों की कम है, जहां पर अध्ययनरत 1500 बच्चों मे दो तिहाई लड़कियों की संख्या है। बावजूद इसके बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर इस मौके पर अभिभावक शिक्षक संघ अध्यक्ष अनिल चौरसिया, गंगासागर उपाध्याय, उमेश चन्द्र, प्रदीप कुमार, संतोष कुमार, योगेश प्रताप, प्रदीप कुमार शुक्ला, प्रमोद तिवारी, कृष्ण कुमार वर्मा, सतीश कुमार, विजय कुमार यादव, मनोज कुमार शामिल रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights