इलिया में बानगी सरई पंचायत नाम से दारुल कजा कमेटी गठित
Chandauli News: इलिया में मरकजी मदरसा इम्दादुल ओलूम की बैठक शनिवार को संपन्न हुई। जिसमें दारुल कजा कमेटी का गठन किए जाने पर चर्चा तथा उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस मौके पर तय हुआ कि चंदौली जिले में बानगी सरई पंचायत नाम से दारुल कजा कायम किया जाएगा। मुख्य अतिथि काजी तबरेज दारुल कजा कमेटी के आर्गेनाइजर व बानगी क्लब अध्यक्ष शाहिना परवीन खान मौजूद रहीं।
वक्ताओं ने कहा कि दारूल कजा एक सरई पंचायत है। जिसके गठन से छोटे-मोटे घरेलू विवादों, सामाजिक समस्याओं का समाधान पंचायत के माध्यम से किया जा सकेगा, जिससे गरीबों, मजलूमों की समस्याओं का समाधान भी दारूल कजा कमेटी द्वारा किया जा सकेगा। ऐसे लोगों को अदालतों का चक्कर काटने का समय और उसमें होने वाले खर्चे से छुटकारा मिल पाएगा। इसके अलावा गरीबों, मजलूमों की बेटियों का हक वरासत भी तय किया जा सकेगा। सरई पंचायत के गठन से जिले के महिलाओं, बच्चों एवं मजलूमों की मदद की जा सकेगी। वक्ताओं ने कहा कि पारिवारिक विवादों में पंचायत द्वारा दोनों पक्षों की बातों को सुनने के बाद निर्णय लिया जाएगा पंचायत के दौरान जो भी फैसले होंगे वह लिखित होंगे जो दोनों पक्षों को मान्य होगा। इस अवसर पर बानगी क्लब के अध्यक्ष सहीना परवीन, तबरेज आलम, मोहम्मद सेराज, हाजी एकलाख खान, पूर्व ग्राम प्रधान विनोद सिंह, शफीक खान, हाफिज इमरान, हाजी इकबाल खां, डॉ.कुद्दूस, इम्तियाज़ खां, डॉ जकारिया, महमूद आलम, इमामुद्दीन, सद्दाम खान, इमरान खान, भुलई सहित तमाम लोग मौजूद रहे।