चन्दौली।सकलडीहा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद ईकाई के तत्वावधान में गुरूवार को सकलडीहा इंटर कालेज में शिक्षकों की बैठक हुई। बैठक में पुरानी पेंशन को लेकर सरकार द्वारा गुमराह करने का आरोप लगाया। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार से पुरानी पेंशन शीघ्र लागू करने की मांग उठाया।
सरकार के जुम्लेबाजी को लेकर शिक्षक कर्मचारी सजग है। किसी भी ऐसे बयान से गुमराह नहीं होंगे। नई पेंशन नीति से शिक्षकों का लाखों का नुकसान हो रहा है। सरकार ने शिक्षकों के एक दर्जन से अधिक भत्ते भी काट दिए है। शिक्षक संघ माध्यमिक शिक्षक संघ के माध्यम से पुरानी पेंशन की मांग उठायेगा। इस मौके पर अध्यक्ष कमला पांडेय, दिलीप सोनकर, विनोद कुमार ,संतोष मिश्र, देवचन्द्र राम, त्रिभुवन सिंह,राज कुमार, जयप्रकाश यादव, नित्यानंद यादव, सुरेंद्र कुमार,राजीव श्रीवास्तव, वंशराज,गिरीश चन्द्र, अनिल सेठ, मनोज यादव, प्रमोद पांडेय, गोपाल प्रसाद, मार्कण्डेय प्रसाद, सुरेंद्र विश्वकर्मा, राजबली प्रसाद, पवन त्रिपाठी, घनश्याम गुप्ता आदि मौजूद रहे।