चंदौली। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार खैरवार ने बताया कि हज यात्रा आनलाईल आवेदन कि अन्तिम तिथि 20 दिसम्बर से बढ़ाकर 15 जनवरी तक कर दी गयी है। अब इच्छुक आवेदक हज कमेटी के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जिनका पासपोर्ट 15 जनवरी, 2024 को या उससे पूर्व जारी हुआ हो व उसकी वैधता कम से कम 31 जनवरी, 2025 तक हो। हज यात्रा-2024 हेतु आवेदन करने वाले हज यात्रियों की सुविधा हेतु जनपद में संचालित दों ई-सुविधा केन्द्र, हज फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित किया गया है। बताया कि जनपद में हज फैसिलिटेशन सेंटर मदरसा मिस्बाहुल उलुम धानापुर, चन्दौली प्रधानाचार्य मोहम्मद खलिद 9889700433, प्रभारी मोहम्मद सलाम खां 9452302915, सेण्ट अल हनीफ एजुकेशन सेण्टर, सेमरा, पडाव के प्रधानाचार्य निर्मला शर्मा 9452825111, प्रभारी स्वालेहुल हक 8957567025) में हज यात्रा 2024 पर जाने वाले इच्छुक हज यात्री उक्त फैसिलिटेशन सेंटर पर सम्पर्क कर अपना आनलाईल आवेदन शासन स्तर से निर्धारित तिथि 15 जनवरी 2024 तक कर सकते है तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उक्त फैसिलीटेशन सेण्टर से संपर्क स्थापित कर समस्या का समाधान करा सकते है। साथ ही जनपद चन्दौली के हज आवेदक, हज-2024 से सम्बन्धित जानकारी हेतु वाराणसी इम्बारकेशन के अन्तर्गत गुलाम मोहम्मद, कनिष्ट सहायक के सरकारी नंबर 7310103543 पर सम्पर्क कर सूचना प्राप्त कर सकते है।