Young Writer, Chandauli। हर्षित मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से बुधवार को महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज सभागार में जिला स्तरीय दक्षता परीक्षा आयोजित की गई। उक्त परीक्षा में जनपद के सभी ब्लाकों से प्राथमिक विद्यालयों से चयनित 32 तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय से 34 बच्चों परीक्षा में शामिल हुए। सफल विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। कहा कि विद्यार्थी जीवन में कड़ी मेहनत करके ही सफलता अर्जित की जा सकती है। इसके अलावा विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का होना भी जरूरी है‚ क्योंकि अनुशासित तरीके से कड़ी मेहनत करके सफलता प्राप्त की जा सकती है।
उक्त परीक्षा में प्राथमिक वर्ग में शौर्य सिंह प्रथम स्थान पर रहे, जिन्हें ट्रस्ट की ओर से कम्प्यूटर प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया गया। साक्षी सिंह द्वितीय को पुरस्कार स्वरूप साइकिल तथा प्रतीक्षा कुमारी तृतीय को स्कूल किट प्रदान कर हौसला आफजाई की गयी। उच्च प्राथमिक विद्यालय वर्ग में नमन मिश्रा अव्वल रहे, जिन्हें कम्प्यूटर प्रदान किया गया। दूसरे स्थान पर रहे कौशल कुमार को साइकिल तथा तीसरे स्थान पर रहे शांतनु निषाद को बैग बतौर पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस मौके पर ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी डा.जयेश कुमार ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि मेहनत, दृढ़ संकल्प सफलता की कुंजी है। इसलिए विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें। शिक्षा से ही हम सभी को समाज में सम्मान मिलता है। शिक्षा प्राप्त करके आप सभी एक बेहतर नागरिक बन सकेंगे। बिना शिक्षा के बेहतर समाज व देश के निर्माण की परिकल्पना को साकार नहीं किया जा सकता। इस अवसर पर चंदौली बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह, राधेश्याम सिंह, नंदकिशोर, अर्जुन कुमार, भाग्यवती सिंह, रंजू सिंह, उमेश तिवारी, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।