चंदौली। कांशीराम आवास मामले में बुधवार को सदर कोतवाली पुलिस ने लाभार्थी सुभाष को गिरफ्तार किया। वहीं 4 आरोपियों के खिलाफ 82 की कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में डुगडुगी बजाने के साथ ही नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई की। इससे हड़कम्प मचा रहा।
जनपद में वर्ष 2013 में कांशीराम आवास योजना के घोटाले में कुल 52 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इसमें कुछ लोगों को न्यायालय के निर्देश पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं अन्य पर 82 की कार्रवाई करते हुए पुलिस शिकंजा कस रही है। हाईकोर्ट ने पुलिस को इस मामले को 31 जनवरी तक सारे आरोपियों की गिरफ्तारी कर जवाब दाखिल करने का समय दिया है। आदेश के क्रम में सदर कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह ने मामले में अभियुक्त अब्दुल मजीद, प्रमोद, कैलाश प्रसाद व ज्योति देवी के घर पर नियमानुसार न्यायालय से जारी 82 सीआरपीसी की नोटिस तालीम कराते हुए चस्पा कर दी गयी है। वहीं मामले में आरोपी सुभाष गोड़ को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि चार आरोपियों के विरुद्ध 82 की नोटिस तमिल कराई गई है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। यदि अन्य आरोपी जल्द से जल्द कोर्ट या पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुए तो उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।