दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया
चंदौली। नगर स्थित एसडी पब्लिक स्कूल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता महोत्सव का समापन हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू व विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

इस दौरान विद्यालय में लंबीकूद, ऊंची कूद, कबड्डी, खो-खो, लांग जंप, दौड़, गणित प्रतियोगिता के अलावा तमाम खेलों में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपने प्रतिभा का उम्दा प्रदर्शन किया है। वहीं वेस्ट अवार्ड में सौम्या शर्मा, विशाल चौहान और प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान नगर पंचायत चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू ने कहा कि खेल के आयोजनों से बच्चों में प्रतिभा निखरकर सामने आती है। ऐसे आयोजन कर बच्चों का हौसला अफजाई करने की जरूरत है। राकेश शर्मा ने कहा कि खेलकूद का आयोजन समय पर होना जरूरी है क्योंकि इससे बच्चों की प्रतिभाओं में निखार आता है। प्रबंधक प्रेमनाथ शर्मा ने आए अतिथियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया और 51 गरीबों को कंबल वितरण किया। इस दौरान दीपक कुमार सिंह, ताहिर खान, शीला देवी, संतोष गुप्ता, घूरेलाल कन्नौजिया, खुर्शीद आलम, अमीय पाण्डेय, प्रमोद, राकेश गुप्ता, शंभू श्रीवास्तव उपस्थित रहे।