प्रबंधक इसरार अहमद बोले, स्कूल दे रहा न्यूनतम फीस व फ्री ट्रांसपोर्ट की सुविधा
Young Writer, चंदौली। शिक्षण सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को गुरुकुल स्कूल में परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों द्वारा अपने-अपने वर्ग व कक्षा में अव्वल आए छात्र-छात्राओं को रिजल्ट के साथ ही मेडल देकर सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया।

इस दौरान प्रबंधक इसरार अहमद खान द्वारा कक्षा-8 में अव्वल आयी गुडिया यादव, द्वितीय शिवांश सिंह व तृतीय अनिरूद्ध शर्मा को मेडल प्रदान किया। इसी तरह कक्षा-7 में स्नेहा यादव प्रथम, आंचल कुमारी द्वितीय व राज नंदिनी तृतीय रहीं। कक्षा-6 में प्रिया यादव प्रथम, सौरभ सिंह द्वितीय व शालिनी कुमारी तृतीय रहीं। इसी तरह कक्षा-5 में शुभांगी प्रथम, मुहम्मद अदनान द्वितीय, अनुष्का गोंड तृतीय रही। कक्षा-4 में रेयान अंसारी प्रथम, कृति सिंह द्वितीय व उज्जवल तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह कक्षा तीन में शुभम अव्वल, कक्षा-2 में श्रेया सिंह, कक्षा-1 में मानसी यादव, यूकेजी अमीन तौकीर, एलकेजी में सत्य नारायण प्रथम आए। प्रबंधक इसरार अहमद ने बताया कि विद्यालय बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल प्रदान करने का काम पूरी शिद्दत के साथ कर रहा है। बताया कि बच्चों को न्यूनतम फीस व फ्री ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था दी जा रही है, ताकि गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चे धनाभाव के कारण बेहतर शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रहने पाए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्णकांत, मधु श्रीवास्तव, शमशुद्दीन, सुभाष शर्मा, रोशन मौर्या, परवेज खान, खुशबू सिद्दीकी, शिवम गुप्ता, रीमा यादव आदि उपस्थित रहे।