डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार सभागार में होली मिलन समारोह आयोजित
Young Writer, चंदौली। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन की ओर से बुधवार को बार सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर त्यौहार की खुशियां बांटी। साथ ही एक-दूसरे से गले मिलकर त्यौहार की खुशियों को साझा किया और एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। इस दरम्यान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के संगीतकार व कलाकार हरिशंकर तिवारी उर्फ मंटू व राकेश यादव ने अपनी प्रस्तुतियों से वहां मौजूद अधिवक्ताओं को झुमने पर विवश कर दिया।
इस दौरान अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि होली खुशियों का त्यौहार है इसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में हम सभी मिलकर मनाएं। परिवार के साथ पास-पड़ोस के लोगों के साथ खुशियों को साझा करे और जिनके जीवन में विवशता व उदासी बनी है उनके जीवन को भी खुशियों के रंग में रंगने का प्रयास व पहल होनी चाहिए। अधिवक्ताओं से आग्रह किया कि होली का त्यौहार शंति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचार के साथ मनाने का अनुरोध किया। इस दौरान महामंत्री शमशुद्दीन, पंचानन पांडेय, राजेन्द्र प्रसाद पाठक, विद्याचरण सिंह, अनिल सिंह, आनन्द कुमार सिंह, सुल्तान अहमद, अभिनव आनन्द सिंह, योगेंद्र सिंह, राकेश रत्न तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, हरेन्द्र सिंह, मदन सिंह, अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।