चंदौली।सैयदराजा कोतवाली क्षेत्र के मनराजपुर में हुए घटना को लेकर गुरुवार को सैयदराजा बसपा प्रयासी अमित यादव लाल के नेतृत्व में नेताओ का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला।इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान निर्भया कांड की वकील और बसपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता सीमा समृध्दि कुशवाहा ने भी कन्हैया यादव से बजरिये फोन बात की. उन्होंने घटना के बाबत जानकारी लेने के साथ ही न्यायिक मदद का भरोसा दिया।
इस दौरान अमित यादव लाला ने कहा कि पुलिस द्वारा मनराजपुर के बेटी की निर्मम हत्या बहुत ही दुखद है।जनता का रक्षक अगर भक्षक बन जाए तो जनता किस से न्याय की उम्मीद लगाएगी। सरकार में बैठे लोग कहते है। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ लेकिन उनका यह नारा तार-तार होता दिख रहा है। पूरे प्रदेश में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है।उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को पुलिस के न्याय पर भरोसा नहीं है।पूरी घटना की न्यायिक जांच हो इससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके. वहीं बसपा पूर्व जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने कहा कि पुलिस द्वारा एक बेटी की हत्या की जा रही है। लेकिन सत्ता में बैठे लोग पीड़ित परिवार को सहानभूति देने उनके घर नही पहुच रहे हैं। उन्होंने मांग किया कि सरकार पीड़ित परिवार को आर्थिक मद्दत के साथ पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मुहैया कराए।इस दौरान बसपा नेता तिलकधारी बिंद, जिलाध्यक्ष छोटू भारती,राजन खान,राम भोग मौर्या, शैलेश भारती, रमेश यादव, पंकज यादव,संजय कुमार,विनय तिवारी,महेंद्र बिंद,छोटे लाल बिंद, अर्जुन राम,शिव कुमार,संतोष यादव,मुरलीधर अनिल कुमार,धनंजय यादव उपस्थित रहे।