चंदौली। सदर कोतवाली अंतर्गत नवही पुलिस चौकी क्षेत्र के मझवार गांव में चोरों ने एक बार फिर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने मझवार गांव स्थित गोदाम के शटर को तोड़कर 140 कुंतल अनाज उड़ा ले गए। चोरी की इस वारदात को एसपी अंकुर अग्रवाल ने गंभीरता से लिया और इसे चौकी इंचार्ज की लापरवाही मानते हुए उन्हें कोतवाली सम्बद्ध कर दिया है।
चोरी की घटना के बातबत भुक्तभोगी विनय मिश्रा ने बताया कि गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने 75 कुंतल चावल और 65 कुंतल धान पर हाथ साफ किया है। गुरुवार की सुबह जानकारी होने पर चंदौली कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना के जांच पड़ताल में जुट गई। चोरी की घटना की जानकारी होते ही सुबह ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ठंड के मौसम में चोरी की बढ़ती वारदात से ग्रामीण सहमे हुए नजर आए। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस द्वारा महज खानापूर्ति की जा रही है। मांग किया कि चोरों पर अंकुश लगाने के साथ ही पुलिस रात्रि गश्त बढ़ाए ताकि चोरी की वारदात न होने पाए। चोरी की इस वारदात को एसपी अंकुर अग्रवाल ने गंभीरता से लेते हुए नवही पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा को थाना चंदौली से अटैच्ड करते हुए नवही चौकी पर अभिषेक प्रताप की तैनाती कर मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है।