Young Writer, चंदौली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 गांधीनगर निवासी शिव शंकर अग्रहरी उर्फ पप्पू को जिला उपाध्यक्ष बनाया है। साथ ही उन्होंने व्यापारियों के हित में संगठन को मजबूत करने और ईमानदारी और निष्ठा से काम करने के लिए आह्वान किया और नियुक्ति पत्र सौंपा।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने नगर निवासी शिव शंकर उर्फ पप्पू अग्रहरी को जिला उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा। कहा कि व्यापार संगठन को मजबूत करने के लिए व्यापारियों को जोड़ें और व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करने के लिए तैयार है। जिला उपाध्यक्ष शंकर अग्रहरि पप्पू ने कहा कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की जिम्मेदारी मिली है उसका निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करने का प्रयास होगा। साथ ही व्यापार संगठन को मजबूत करने के लिए जल्द ही अभियान चलाकर नए सदस्यों को जोड़ते हुए संगठन को मजबूत किया जाएगा।