Young Writer, सकलडीहा। प्रधानमंत्री के पहल पर प्रदेश सरकार द्वारा आगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को उर्जायुक्त पुष्टाहार देने की तैयारी शुरू हो गया है। गुरूवार को एनआरएलएम की जिला प्रभारी व ज्वाइंट मजिस्टेªट रम्या आर ने जिले के सभी ब्लॉक के सीडीपीओ और विभागीय अधिकारी के साथ नरैना में पुष्टाहार प्लांट (टेक होम राशन टीएचआर) का निरीक्षण किया। इस दौरान एनआरएलएम से जुड़ी महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण पुष्टाहार तैयार करने का निर्देश दिया।
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बटने वाली पंजरी अब राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुटी समुह की महिलाएं तैयार करेंगी। शासन की ओर से हर ब्लॉक में पुष्टाहार प्लांट (टेक होम राशन टीएचआर) लगाया गया है, जहां तीन साल से छह साल के बच्चों को आंटा, बेसन बनाया बरफी, दलिया, मूंग दाल खिचड़ी, उर्जायुक्त हलवा प्रिमिक तैयार किया जाएगा। एक दिन में करीब 250 किलों पुष्टाहार तैयार किया जायेगा। ज्वाइंट मजिस्टेªट रम्या आर अधिकारियों के साथ पहुंचकर प्लांट का निरीक्षण कर तैयार हो रहे पुष्टाहार की जानकारी लिया। इस मौके पर बीडीओ अरूण पांडेय, सीडीपीओ अवधेश सिंह, मीना गुप्ता, सुजीत, अभिषेक, कृति रधुवंशी आदि मौजूद रहे।