चंदौली। टीचर्स सेल्फ केयर जनपद चंदौली इकाई की ओर से शिक्षक संगोष्ठी, सम्मान समारोह एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र विकास भवन में किया गया। मुख्य अतिथि रमेश जायसवाल विधायक मुगलसराय व विशिष्ट अतिथि संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद उपस्थित थे। इस श्रद्धांजलि सभा का आयोजन उकनी वीरम राय पर तैनात दिवंगत अध्यापिका प्रमिला कुमारी की याद में किया गया। इसका शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पूजन के साथ किया गया। इसके पश्चात स्व प्रमिला कुमारी की मूर्ति के सामने मोमबत्ती जलाकर गतात्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। सर्वप्रथम जिला संयोजक कन्हैया लाल गुप्ता ने टीएससीटी के बारे में बताया।

मुख्य अतिथि रमेश जायसवाल ने शिक्षकों को विश्वास दिलाया कि वह सदैव शिक्षक व शिक्षक परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़े रहेंगे। टीएससीटी की इस योजना से काफी प्रभावित हुए तथा इसे शासन तक पहुंचाने का प्रयास करने की बात की। प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद ने कहा कि शिक्षक साथियों के सामने रखी है, जिसमें सर्वप्रथम उन्होंने बताया कि अब तक टीएससीटी द्वारा कुल 95 परिवारों को लगभग 18 करोड़ की सहायता मात्र 100 रुपये प्रति शिक्षक सहयोग से किया गया है। कहा कि भविष्य में टीएससीटी बिटिया की शादी, बीमारी, दुर्घटना आज के लिए भी पारदर्शी तरीके से योजनाएं लाएगी। बताया कि किसी शिक्षक के दिवंगत होने पर उनके नामनी के खाते में टीएससीटी से जुड़े शिक्षक मात्र 100 का सहयोग करते हैं। इस माह के सहयोग में इन परिवारों को 91 लाख का सहयोग किया गया, जिसमें चंदौली जिले की शिक्षिका स्वर्गीय प्रमिला कुमारी के परिवार को 30 लाख से ज्यादा की सहयोग प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में संजीव रजक, महेंद्र वर्मा, नरेंद्र प्रताप गंगवार, जितेंद्र मोहन वर्मा, अरुण सिंह कुशवाहा, रामेश्वर गिरी, आनंद प्रकाश रस्तोगी, अमित सिंह, अजीत सिंह, सुरेश सिंह, वीरेंद्र सिंह यादव, देवेंद्र मौर्य, कमलेश, मृत्युंजय सिंह यादव, सीमा सिंह, नंद कुमार शर्मा, आनंद गुप्ता, शशि गुप्ता, धनंजय सिंह आदि लोग उपस्थित थे। समापन प्रवक्ता देवंत मौर्य द्वारा किया गया।