डीडीयू।।ट्रेन में सफर के दौरान एक गर्भवती महिला के लिए रेलवे मददगार साबित हुई। डीडीयू रेलवे मेडिकल टीम द्वारा सही समय पर महिला यात्री का मदद किया गया और उचित इलाज कर सकुशल महिला को आगे यात्रा के लिए रवाना किया गया।
जानकारी के अमुसार शनिवार को ट्रेन नंबर 12801अप पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से यात्रा कर रही लगभग 39 वर्षीय एक गर्भवती महिला की तबियत अचानक बिगड़ने लगी और महिला को आकस्मिक मेडिकल की आवश्यकता आन पड़ी। जिसकी सूचना रेल मदद को किया गया। वही सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए डीडीयू मंडल की चिकित्सकीय टीम द्वारा वाणिज्य विभाग के सहयोग से मंडल के गया जंक्शन पर आवश्यक चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई गई। डीडीयू मंडल की टीम द्वारा ट्रेन में चिकित्सा सहायता उपलब्ध करा कर सकुशल व संतुष्टि के साथ महिला को आगे रवाना किया गया।