भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में किया प्रतिभाग
Young Writer, डीडीयू नगर। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित आर.सी.वी.पी.नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में नई शिक्षा नीति 2020 के दूरस्थ शिक्षण संस्थान में लागू होने में अवसर और दुश्वारियां के बाबत दो दिवसीय 29 और 30 अप्रैल को राष्ट्रीय सेमिनार में अधिवक्ता खालिद वकार आबिद अपना विशेष शोध पत्र प्रस्तुत कियाऔर बताया की दूरस्थ शिक्षण संस्थान किस तरह नई शिक्षा नीति 2020 को लागू कर संपूर्ण देश के छात्रों को एक समान शिक्षा क्रेडिट प्वाइंट और कौशल विकास के जरिए प्रदान कर सकते हैं इस मौके पर इस मौके पर बी आर आंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर सीताराम राव,आरजीपीवी के कुलपति सुनील कुमार गुप्ता,विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति अखिलेश कुमार पांडे जी, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष गौतम जी तथा मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर संजय तिवारी ने खालिद वकार आबिद को सर्टिफिकेट देकर संयुक्त रूप से सम्मानित किया.