Chandauli। नए साल पर जनपद पुलिस ड्रंक-ड्राइविंग करने वालों से सख्ती से पेश आएगी। इसे लेकर पर्यटन स्थलों के आसपास व प्रमुख मार्गों पर नाके लगाए जाएंगे, जहां पुलिस की पैनी नजरें नशा करके ड्राइविंग व हुड़दंग करने वालों पर होगी। इसके पीछे नए जश्न पर आमजन की सुरक्षा व किसी भी तरह की अप्रिय घटना को टालने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था मुख्य उद्देश्य है। इस व्यवस्था को लागू करने के लिये पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस फोर्स का पर्याप्त इंतजाम भी किया है।
नये साल के उल्लास को लेकर जनपद पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। जश्न में कोई खलल न पड़े सभी नागरिक सड़क से लेकर घर के अंदर तक सुरक्षित रहें और पूरे उल्लास और खुशी के साथ पुराने साल को विदा करते हुए नये साल 2024 का स्वागत करें। इसके पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार ने जनपद वासियों की सुरक्षा के लिये विशेष इंतजाम किये हैं। नये साल की पूर्व संध्या से ही पुलिस शहर के अलग-अलग स्थानों पर बैरियर लगाकर चेकिंग करेगी ताकि कोई भी असामाजिक तत्व जश्न में विघ्न न डाल सके। कोई भी अगर नशे की हालत में मिला तो पुलिस उसका नशा उतारकर उसे दंडित करने का काम करेगी। जनपद पुलिस पहले से ही शराब तस्करों पर अपनी पैनी नजर जमाए हुए हैं। दिसंबर माह में अब तक कार्यवाही करते हुए करीब 7137 लीटर, अनुमानित कीमत 1 करोड़ 24 लाख की शराब बरामद कर चुकी है, जिसे अलग-अलग राज्यों और माध्यमों से लाकर अन्य राज्यों में ले जाकर नये साल के जश्न में खपाने की तैयारी शराब तस्करों द्वारा की गई थी। एसपी ने बताया कि तेज गति से वाहन दौड़ाना और स्टंटबाजी करने वालों पर पुलिस विशेष सख्ती बरतेगी। पुलिस इसके साथ ही पुराने व जेल से जमानत पर चल रहे अपराधियों पर भी विशेष नजर बनाए हुए है, ताकि किसी भी सूरत में कोई भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।
इनसेट—-
पुलिस अधीक्षक ने आमजन से की अपील
चंदौली। डा. अनिल कुमार ने सभी जनपदवासियों को नये साल की अग्रिम शुभकामनाएं दी। कहा कि आपकी सुरक्षा को पुख्ता करना पुलिस का दायित्व है। व्यवस्था और चाक चौबंद रहे इसके लिये नये साल की पूर्व संध्या से ही बैरियर लगाकर चेकिंग करने का इंतजाम किया गया है, सभी व्यवस्था में आप सभी संभ्रांत नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है, जैसे कि पूर्व में आप द्वारा किया जाता रहा है। कोई भी किसी भी प्रकार से कानून का उल्लंघन न करें, सभी लोग पूरे उल्लास से नये साल का स्वागत करें।