Young Writer, चंदौली। आज के दौर में जब खून के रिश्ते वाले अपने सगे रिश्तेदार खून से इनकार कर देते हैं। ऐसे में जन सहयोग संस्थान लगातार मरीजों व उनके तीमारदारों की मदद करता चला आ रहा है। मदद व समाजसेवा की कड़ी में बुधवार को एक बार फिर जन सहयोग संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी की अगुवाई में सूर्या अस्पताल में भर्ती 66 वर्षीय वृद्ध के खून की जरूरत को पूरा किया गया।
इलिया क्षेत्र के रहने वाले अर्जुन 66 वर्ष चंदौली सूर्या अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनके पैर का आपरेशन होना था। लेकिन रक्त की कमी के कारण आपरेशन को टालना पड़ा। इन्होंने अपने सगे-संबंधियों व रिश्तेदारों से एक यूनिट रक्त करने की गुजारिश की, लेकिन सभी ने इनकी मदद करने से इन्कार कर दिया। ऐसे जब इस बात की जानकारी जन सहयोग संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी को हुई तो वे वृद्ध की मदद के लिए आगे आए। संस्था के सदस्य अमित प्रकाश द्वारा एक यूनिट रक्तदान किया गया। जिसे संस्था ने अस्पताल पहुंचकर उनके परिजनों को सुपुर्द किया। ऐसी स्थिति में संस्था से मदद पाकर वृद्ध अर्जुन व उसके परिवार के लोगों खुश नजर आए और उन्होंने जनसहयोग संस्था का आभार जताया। अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने बताया कि जनसहयोग संस्था निरंतर रक्तदान के क्षेत्र में पूरी शिद्दत के साथ कार्य कर रही है। जानकारी होने पर जरूरतमंद लोगों को रक्तदान करके उन तक मदद पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित व जागरूक किया जा रहा है, ताकि किसी भी मरीज की मौत खून की कमी से न होने पाए।