Young Writer, चहनियां। पितृ विसर्जन के अवसर बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर हजारो लोगो ने शनिवार को अपने अपने पूर्वजों को विधि विधान से तर्पण किया। ये सिलसिला भोर से ही शुरु हो गया। भीड़ को देखते हुए घाट पर पुलिस फोर्स मौजूद रही।
पितृ पक्ष में लगातार 15 दिनों तक लोग घरों में भोजन बनाकर अपने पूर्वजों को निकालने के बाद शनिवार को पितृ विसर्जन के दिन बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर हजारो की संख्या में लोगो ने अपने अपने पूर्वजों को तर्पण किया। घाट पर मुंडन कराकर गंगा में स्नान के पश्चात घाट पर मौजूद ब्राम्हणों से पिण्ड दान की सामग्री व मिष्ठान से तर्पण किया। घाट पर मौजूद लोगों ने विधि विधान से ब्राम्हणों द्वारा मंत्रों के साथ तर्पण किया। वही घरों में पकवान बनाकर छतों पर पित्तरों को निकाला गया। घाट पर भीड़ को देखते हुए भारी मात्रा में फोर्स व गंगा सेवा समिति के लोग तैनात रहे।