Young Writer, धानापुर। अमर वीर इंटर कॉलेज के मैदान पर अमर शहीद धानापुर स्पोर्टिंग क्लब द्वारा गुरुवार को अंतरप्रांतीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाकप्रमुख अजय सिंह द्वारा किया गया। ब्लाक प्रमुख अजय सिंह द्वारा फीता काटकर एवं प्रतियोगिता का ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता को आगे बढ़ाया। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के मुख्य अतिथि ने फुटबाल को किक मारकर प्रतियोगिता का आरंभ हुआ।

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से युवाओं के अंदर ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने आयोजको का सराहना की। कहा कि इस तरह के आयोजनों की बहुत आवश्यकता है। ग्रामीण स्तर पर इतने बड़े प्रतियोगिता का आयोजन करना बहुत ही सराहनीय। उद्घाटन मैच खिजीरपुर गाजीपुर बनाम कुर्रा (गाजीपुर) के बीच 90 मिनट का खेल हुआ। ट्राई ब्रेकर में खिजिरपुर गाजीपुर की टीम ने कुर्रा गाजीपुर को 5-4 से शिकस्त दी। इस दौरान अरशद खान गुड्डू, प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजेश सिंह,विश्वनाथ सिंह, सत्ते सिंह, रामप्रवेश त्रिपाठी, मनीष सिंह, रुस्तम खान, राजन खान, रमेश द्विवेदी, रामधनी यादव, हाजी बिस्मिल्लाह, तुफैल खान, आज़ाद खान बाबू, कलीम खान, कमलाकांत मिश्र उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका दिलशाद खान गब्बू, कमेंट्री संयुक्त रूप से इमरान खान एवं आतिफ खान ने किया।
