6.6 C
New York
Tuesday, February 4, 2025

Buy now

बरठा के 17 अग्निपीड़ित किसानों को मिला मुआवजा

- Advertisement -

मुगलसराय विधायक ने एसडीएम व तहसीलदार की मौजूदगी में बांटा चेक

Young Writer, चंदौली। क्षेत्र के बरठा गांव के सिवान अगलगी की घटना से हताहत किसानों के लिए सोमवार का दिन मंगलकारी रहा। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल की पहल पर प्रभावित 17 किसानों को 48 घंटे के अंदर अगलगी की घटना में जली गेहूं की फसल का मुआवजा मिला। यह दूसरा ऐसा अवसर रहा कि जब उमदा प्रशासनिक कार्य प्रणाली व सत्ता के लिए तालमेल का सीधा लाभ आमजन को मिलता हुआ नजर आया। पहली घटना में सीएम योगी आदित्य के हस्तक्षेप से त्वरित कार्यवाही हुई तो दूसरी ओर बरठा के मामले में मुगलसराय विधायक की पहल व पैरवी प्रभावी रही।
बरठा गांव में सोमवार को मुआयजा राशि का चेकएसडीएम सदर अवनीश कुमार व तहसीलदार बिराग पांडेय लेकर पहुंचे। दूसरी ओर मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल, ब्लाक प्रमुख संजय सिंह बबलू व जिला पंचायत सदस्य दिलीप कुमार सोनकर भी ग्रामीणों के बीच मौजूद रहे। इस दौरान प्रशासनिक अमले के आग्रह पर मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने कुल 17 प्रभावित किसानों में 134700 रुपये की मुआवजा राशि का चेक वितरित किया। मुआवजा राशि पाने वालों मुटुरा देवी, नामवर सिंह, मातवर सिंह, हिमांशु सिंह, नीलम सिंह, जमादार सिंह, संजय कुमार सिंह, नीलम सिंह, अजय कुमार सिंह, बृजेश कुमार, प्रशांत सिंह, सुशांत सिंह, शीतला प्रसाद, नीलम सिंह, त्रिवेणी सिंह, दीपक कुमार सिंह व चंदन कुमार सिंह शामिल रहे। 48 घंटे के अंदर जली हुई फसल का मुआवजा राशि पाकर प्रभावित किसान गदगद नजर आए। ग्रामीण प्रशासनिक पहल पर इस कदर खुश रहे कि उन्होंने प्रशासनिक अमले के साथ ही मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर आदि का माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। साथ ही ग्रामीणों ने ऐसे जनहित में कार्य करने की आवश्यकता जताई। मुगलसराय विधायक ने कहा कि जनता ने जिन उम्मीदों के साथ चुना है उसे पूरा करने का प्रयास पूरे पांच साल होगा। पीड़ित की मदद और लोगों के कल्याण के भाव के साथ ही काम किया जाएगा। इसमें जनआकांक्षाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इस अवसर पर देवेंद्र प्रताप सिंह, झन्मेजय सिंह, हंसराज सिंह, लालार्क यादव, शिवराम तिवारी, डा.विरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights