26.9 C
Chandauli
Saturday, August 23, 2025

Buy now

बरहनीः अंग्रेजों के जमाने का विद्यालय भवन नीलाम‚ जल्द हाेगा जमींदोज

- Advertisement -

Young Writer, कंदवा। ब्लाक संसाधन केंद्र बरहनी के सभागार मे बुधवार को भारी गहमागहमी के बीच परिषदीय विद्यालयों पर स्थित जर्जर व निष्प्रयोज्य भवनों की नीलामी प्रक्रिया सकुशल संपन्न हुई। कुल 13 जर्जर भवनों की नीलामी हुई सबसे ज्यादा बोली अंग्रेजों के जमाने के बने पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरहनी के लिए लगी निर्धारित 63367 रुपये से बोली शुरु होकर 1,91000 हजार तक पहुंच गई। इस भवन को लेने के लिए चार खरीदार आगे आए।
विकास खंड बरहनी में कुल 27 परिषदीय विद्यालयों पर जर्जर निष्प्रयोज्य हो चुके भवनों (School Building) के लिए नीलामी होनी थी। मंगलवार, बु़धवार दो दिन नीलामी की तिथी निर्धारित थी। इसी क्रम मे बुधवार को ब्लाक संशाधन केंद्र पर नीलामी की प्रक्रिया संपन्न हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी बरहनी रामआसरे की मौजूदगी मे कुल 13 भवनों की नीलामी हुई। सबसे ज्यादा बोली पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरहनी तो वहीं सबसे कम 16 हजार की बोली बगही परिषदीय विद्यालय के लिए लगी, जिसकी निर्धारित राशि 12 हजार थी। इस दौरान योगेश सिंह, आशीष दूबे, अमित, जयप्रकाश, जितेन्द्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights