Young Writer, चहनियां। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाने का कार्य गुरूवार को भी जारी रहा। बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाने के लिए प्रभारी निरीक्षक बलुआ राजीव सिंह स्वयं भारी दल बल के साथ क्षेत्र में गांव गांव जाकर ग्रामीणों से मिले उन्हें समझा-बुझाकर साथ लेकर धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर लाउडस्पीकर हटवाने का कार्य किया। साथ ही ग्रामीणों से धार्मिक वैमनस्यता मिटाकर भाईचारा रखते हुए तनाव रहित माहौल में शान्ती व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग देने की भी अपील किया।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा लाउडस्पीकर हटवाने के जारी फरमान के मद्देनजर बीते दिनों गृह मंत्रालय ने 2017 में उच्च न्यायालय के आदेश को आधार बनाते हुए पुलिस विभाग को धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाने का आदेश जारी कर दिया है। उक्त आदेश के अनुपालन के अनुक्रम में पूरे प्रदेश में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाने का अभियान छेड़ रखा है। उसी क्रम में गुरूवार को बलुआ प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह क्षेत्र के मारूफपुर, मोहरगंज, महुअर कैलावर स्थित पुलिस चौकियों के प्रभारी व भारी पुलिस बल के साथ अभियान चलाकर क्षेत्र के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाया। इस दौरान उन्होंने इस अभियान को धार्मिक उन्माद से न जोड़ते हुए प्रशासनिक आदेश के रूप में लेने की अपील किया। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन के हर आदेश का पालन करना और लोगों से कराना हमारा कर्तव्य है। उसी का अनुपालन करते हुए क्षेत्र के दर्जनों मस्जिदों व मन्दिरों से लाउडस्पीकर हटवाया गया है साथ ही प्रशासनिक अनुमति लेकर ही लाउडस्पीकर को बजाने का निर्देश दिया। ऐसा न करने पर प्रशासनिक कार्रवाई होने की बात भी लोगों को बताई।