गोविंदपुर में भ्रमण के दौरान पार्क की सफाई करके दिया स्वच्छता का संदेश
Young Writer, प्रयागराज। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता के संदेश को आज पूरा देश आत्मसात कर रहा है। अब चाहे क्षेत्र शहरी हो‚ कस्बाई हो या फिर ग्रामीण। युवा‚ नौजवान व बुजुर्ग सभी स्वच्छ भारत मिशन को अपने अंदाज में अपने–अपने–प्रयास से सफल बनाने में लगे हैं। इसी कड़ी में प्रयागराज के गोविंदपुर स्थित एक पार्क को साफ करके छात्रों द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया।

पिछले कुछ दिनों से छोटे बच्चों की शिकायत थी कि पार्क में बहुत गंदगी होने की वजह से उन्हें खेलने कूदने में समस्या हो रही है। जिसको संज्ञान में लेकर MNNIT के छात्र व जन सहयोग संस्थान के युवा उपाध्यक्ष प्रियांशु कुमार व उनके साथियों द्वारा जिसमें प्रकाश कुमार यादव, सत्यम मोदनवाल‚ उत्कर्ष वर्मा, शरद विश्वकर्मा, संदीप मिश्रा, विवेक विरमानी, शुभ मिश्रा, नैतिक कुमार व रवि गुप्ता ने पार्क को साफ व स्वच्छ बनाने में सहयोग व श्रमदान किया। पार्क को स्वच्छ कर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया गया। व स्थानीय पार्षद जी से भविष्य में पार्क को स्वच्छ रखने में मदद करने का निवेदन किया गया। इस बाबत जनसहयोग संस्था के साथियाें ने कहा कि स्वच्छता सकारात्मक विचारों को जन्म देती है। हम सभी जिस समाज में रहते हैं उसे साफ रखने का नैतिक दायित्वबोध हम सभी के कंधों पर है। लिहाजा हम सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करना होगा। साथ ही उसे नजीर के तौर पर समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना होगा‚ ताकि वे भी इस सकारात्मक मुहिम से जुड़ सकें।
