31.2 C
Chandauli
Thursday, August 21, 2025

Buy now

महामाया पालीटेक्निक को सजाने–संवारने में जुटे छात्र

- Advertisement -

Young Writer, धानापुर। ब्लॉक के सिहावल गांव स्थित महामाया पॉलिटेक्निक ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कालेज में इन दिनों अंतिम वर्ष के कुछ छात्र अपनी तकनीकी शिक्षा का उपयोग संस्था के सुंदरीकरण के लिए करते दिखाई दे रहे हैं। इस कार्य में गुरुजनों का सानिध्य और साथ विद्‍यार्थियों को मिल रहा है‚ जिससे कालेज परिसर में कई नायाब चीजें देखने को मिल रही है। महामाया पालीटेक्निक कालेज के छात्र अजय कुमार मौर्य बताते हैं कि संस्था में काफी खाली स्थान पड़ा है जिसे सुन्दर और आकर्षक बनाया जा सकता है जिससे संस्था की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित हो।

छात्र सुमित सिंह और रजत विश्वकर्मा ने बताया कि कालेज परिसर को राज्य में सर्वोच्च स्तर पर ले जाना हम सभी इच्छा और उद्देश्य दोनों है। वहीं अंशु श्रॉफ एवं रितिक गुप्ता का कहना है कि पठन-पाठन के लिए एक शांत एवं अच्छा वातावरण अत्यंत आवश्यक है। छात्रों का कहना है कि इस समस्त विचार एवं कार्य की प्रेरणा एवं रूपरेखा संस्था के अंग्रेज़ी के प्रवक्ता श्री मनीष राय के द्वारा तैयार की गई। वरिष्ठ प्रवक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विनोद कुमार विश्वकर्मा के साथ मिलकर संस्था के अप्रयोज्य सामग्री के उपयोग को मूर्त रूप देने की योजना बनाई। मनीष राय ने कहा कि लोग कहते हैं कि ऊसर पत्थर पैदा करता है। अगर ये सच है तो हम उसे पत्थर से ही सजाएंगे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights