धानापुर। कस्बा स्थित अमरवीर इंटर कालेज के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा गुरुवार को मेरा माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत रैली निकाली गई और शहीद स्मारक पार्क में शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
विदित हो कि शासन के निर्देशानुसार कालेज के प्रधानाचार्य अजय शेखर सिंह के नेतृत्व में छात्र-छात्राएं और शिक्षक मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत रैली निकालकर नागरिकों में राष्ट्र एकता एवं देश की माटी पर गर्व करने की प्रेरणा देने हेतु रैली निकाली गई। रैली पूरे कस्बे का भ्रमण कर शहीद स्मारक पार्क में पहुंची जहां कालेज के छात्र छात्राओं ने आत्मनिर्भर भारत बनाने एवं विकसित राष्ट्र बनाने के लिए शपथ एवं पंचप्रण लिए गए। प्रधानाचार्य अजय शेखर सिंह ने कहा कि सभी को अपने देश की रक्षा करने वाले सैनिकों का सम्मान करना चाहिए तथा सभी को भारत का एक आदर्श नागरिक बनाना चाहिए। इस दौरान अजयशेखर सिंह, आलोक सिंह, संतोष सिंह, अखिलेश सिंह, असलम, किरन बाला सिंह,रीता सिंह, सुनीता, मुरारी मिश्रा, गंगा यादव, कुर्बान अली, अयाज अहमद, नंदू गुप्ता, परविंदर रावत, मोनू सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्रा उपस्थित रहे।