चंदौली(Chandauli)। राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (महिला) इंदौर में अध्ययनरत बरियारपुर की फैशन डिजाइनिंग ट्रेड की पढ़ाई कर रही शिवानी सिंह ने एक बार फिर अपने मेधा व कौशल का परिचय दिया है। उन्होंने राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान की ओर से आयोजित शिक्षण के सिद्धांत परीक्षण में 50 अंकों में 50 अंक अर्जित कर टॉप किया है। चंदौली जनपद के सुदूर गांव से राजकीय आईटीआई कालेज रेवसा में फैशन डिजाइनिंग ट्रेड में आईटीआई की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित सीआईटीएस की परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित किए और उसी आधार पर उनका दाखिला इंदौर स्थित राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान में हुआ। वहां पर वह फैशन डिजाइनिंग ट्रेड से अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाया। पढ़ाई के बीच राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (महिला) इंदौर द्वारा पीओटी टेस्ट कराया गया। जिसमें कुल पांच ट्रेड की पढ़ाई कर रही छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सभी ट्रेडों में शिवानी ने 50 में 50 सर्वोच्च अंक प्राप्त कर अव्वल रही। उनकी प्रतिभाग को देखकर शिक्षकों के साथ ही उनकी साथी छात्राओं ने भी हौसला बढ़ाया। साथ ही जब उन्होंने इस खुशी को परिवार के साथ साझा किया तो वे भी गदगद नजर आए।