Young Writer, चंदौली। नगर पंचायत चंदौली से चेयरमैन पद पर दावेदारी करने वाले विवेक गुप्ता ‘पिंकू’ सोमवार को नामांकन से लौटने के बाद ऊर्जा से लबरेज दिखे। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि वह कल भी बसपाई थे आज भी बसपाई हैं और आगे आने वाले दिनों में भी बसपाई रहेंगे। कहा कि अपने समाज के हितों के लिए जो भी संकल्प लिए, जो भी वादे किए हैं उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। बहुजन समाज का साथ और स्नेह सदैव मेरे साथ रहा है और नगर पंचायत चुनाव में भी लोगों का यह स्नेह बरकरार रहेगा। या यूं कहें कि इसमें इजाफा होगा तो कहीं गलत नहीं होगा। लोगों के बीच जैसे पहले समाजसेवी के रूप में सक्रिया रहा। वैसे आज भी अपनी भूमिका को बनाए रखने का प्रयास करूंगा।