नवचयनित 37 आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण मुकम्मल
Young Writer, चंदौली। जनपद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चयनित 37 आशा कार्यकर्ताओं का आठ दिवसीय प्रशिक्षण मुकम्मल हो चुका है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 23 से 30 मार्च तक नियामताबाद ब्लाक के भोगवरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चला। इसमें आशा कार्यकर्ताओं को छह माड्यूल का प्रशिक्षण दिया गया।
जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक (डीसीपीएम) सुधीर राय ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों, खासकर गर्भवती को मिल सके। इसके बारे में आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है। इसके तहत गर्भवती के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल एवं संस्थागत प्रसव के बारे में उन्हें विधिवत समझाया गया है। ग्राम्या संस्थान की प्रोजेक्ट मैनेजर व प्रशिक्षक नीतू सिंह ने शहरी क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण में बताया कि क्षेत्र की किसी महिला के गर्भवती होने की सूचना मिलने पर रजिस्ट्रेशन व प्रसव पूर्व जरूरी चार जांच करवाने के साथ ही टीडी का टीका लगवाना सुनिश्चित करें। समय से पहले जन्में बच्चों एवं कम वजन के बच्चों के सही देखभाल के साथ ही अन्य जरूरी उपायों के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण के तहत आशा होने का अर्थ, आशा की भूमिका, शहरी स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (यूएचएनडी) का आयोजन करवाना, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (एनयूएचएम), स्वास्थ्य के अधिकारों को समझना, आशा के अंदर कौशल, वंचित समुदाय की पहचान करना, आम स्वास्थ्य बीमारी की पहचान करना,संचारी व गैर संचारी रोग, मातृ स्वास्थ्य व नवजात शिशु की देखभाल करना, पोषण व टीकाकरण के बारे में बताया गया। इसके अलावा किशोर स्वास्थ्य, प्रजनन मार्ग का संक्रमण, नागरिक को सूचना लेने का अधिकार (आरटीआई) व (एसटीआई) सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन या सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज व यौन संबंध के कारण महिलाओं व पुरुषों को होने वाली कई तरह की बीमारियां व परिवार नियोजन आदि के बारे में भी बताया गया।