Young Writer, चहनियां। भाजपा की जिला पंचायत सदस्य व समाजसेवी शायरा बानो ने चहनियां कस्बा में रिक्शा व ट्राली चालकों के साथ ही कूड़ा उठाने वाले सफाई कर्मियों व गरीबांे के बीच होली के पर्व पर कपड़ा वितरीत किया। इस दौरान उपहार पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। इस कार्य को कर एक तरफ भाजपा नेत्री ने हिन्दू मुस्लिम भाई चारा का संदेश दिया। दूसरी तरफ गरीबों को होली पर उपहार स्वरूप कपड़े देकर उनकी खुशियों में शामिल हुईं। साथ ही समाज मंे एक अलख जगाया।
इस दौरान शायरा बानो ने कहा कि गांव स्तर से शायरा बानो यूथ ब्रिग्रेड टीम कस गठन किया जा रहा है। टीम के माध्यम से उस गांव के हर गरीब तक सरकारी योजनाएं पहुंचायी जायेगी। निजी खर्च से भी गरीब बहन बेटी की शादी में मदद के साथ साथ बीमार, असहाय लोगों की मदद करती रहूंगी। इस मौके पर रोहित मौर्या, सुनील ओझा, अशोक यादव, सुभाष यादव, सीताराम यादव, फरीद, नसीम, कलीम एवं शायरा बानो यूथ ब्रिगेड की टीम मौजूद रही।