चंदौली। शिवसेना नगर इकाई की बैठक मंगलवार को उपप्रमुख विनोद सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान विनोद सिंह ने कहा कि नगर पंचायत में प्रतिदिन सफाई कर्मी व अन्य मजदूर कार्य करते है जबकि वेतन के रूप में उन्हें 25 दिन की मजदूरी मिलती है इस हिसाब से लगभग 3.5 रुपये प्रति माह गरीबों का शोषण कर लिया जा रहा है जो सफाई कर्मियों एवं मजदूरों के साथ अन्याय है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया कि प्रशासन इस बंदरबांट को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही अमल में लाए, अन्यथा शिवसेना गरीब सफाई कर्मियों व मजदूरों के हक की लड़ाई के लिए आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस अवसर पर चंद्रमोहन सिंह, अजय पासवान, अशोक पाल, अरविंद गुप्ता, अजय अग्रहरि, सतीश मोदनवाल, कृष्णा खरवार, विनोद जायसवाल आदि उपस्थित रहे।