कमलापति पार्क पर मोदी सरकार के खिलाफ धरना रत कांग्रेसी।
चंदौली। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में शुक्रवार को निलंबित सांसदों की बहाली के लिए पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि केंद्र में इस समय मोदी व शाही की सरकार चल रही है जो लोकतंत्र का गला घोट रही है। विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है और संविधान की हत्या करना चाहती है।
विपक्ष के सांसदों का निलंबन, संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग को भाजपा सरकार आयोग बनाने के लिए किया गया जो यह दर्शाता है कि यह सरकार डरी हुई है। कहा कि तानाशाही सरकार के खिलाफ कांग्रेसजन सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करने के लिए तैयार है। यह सरकार जब तक निलंबित सांसदों का निलंबन वापस नहीं लेती है, तब तक हम चुप बैठने वाले नहीं है। धरना प्रदर्शन में मधु राय, रामजी गुप्ता, रजनीकांत पांडेय, गंगा प्रसाद, अरुण द्विवेदी, राहुल सिंह, राजेंद्र गौतम, अभिषेक मिश्रा, श्रीकांत पाठक, ज्ञान प्रकाश तिवारी,आजम खान,कुलदीप वर्मा, कंचनराम, विकास खरवार, साबिर रानी अमरदेव राम, सूरज बाबू, तारिक अब्बास, बृजेश गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, दयाराम पटेल, शुभम खरवार, तौफीक खान, रोशन कुमार, जुगल किशोर, सरफराज खान, प्रभात मिश्रा, इंद्रेश सिंह, निखिल सिंह उपस्थित रहे।