चंदौली। एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर साइबर सेल प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित का 1.40 लाख रुपये बुधवार को वापस दिलाया। साइबर सेल प्रभारी शरद गुप्ता ने बताया कि वर्तमान समय में नए-नए तरीके से धोखाधड़ी व गबन करने का कार्य किया जा रहा है। धोखाधड़ी करने वाले बकाएदे मोबाइल पर लालच व अन्य माध्यम से लालत देकर खाते से धनराशि का गबन कर लिया जा रहा है। बीते दिनों बिहार जिला छपरा भगवान बाजार चौक गुदडीराय निवासी व वर्तमान में रह रहे शहाबगंज पीएचसी के श्रयांश कुलश्रेष्ठ का 1.40 लाख रुपया खाते से फ्राड कर लिया गया था। इस संबंध में पीड़ित की ओर से प्रार्थना पत्र दिया गया था। एसपी अंकुर अग्रवाल व एएसपी विनय कुमार सिंह ने इस संबंध में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया था। आदेश के क्रम में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित का गबन किया गया धनराशि बरामद कर उसे वापस कराया गया। टीम में हेड कांस्टेबल अशोक शर्मा, कांस्टेबल संतोष यादव, मनोज चौहान, राहुल यादव आदि शामिल रहे।

