32 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

सीआरपीएफ जवान को नम आंखों से दी अंतिम विदाई

- Advertisement -

Young Writer, नौगढ़। मृत सीआरपीएफ जवान श्यामसुंदर गुप्ता का पार्थिव शरीर सोमवार को देर शाम पैतृक गांव मझगांवा पहुंचा। सीआरपीएफ जवान का शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ सीआरपीएफ जवान के अंतिम दर्शन को उमड़ पड़ा था। सीआरपीएफ उपनिरीक्षक पन्नालाल के नेतृत्व में पार्थिव शरीर को मिजोरम से बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंचा। इसके बाद सीआरपीएफ के जवानों के साथ शव को मझगावां गांव लाया गया, जहां पर पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन रघुराज, थानाध्यक्ष नौगढ दीनदयाल पांडेय व चकरघट्टा थाना प्रभारी अलख नारायण सिंह ने मृत जवान को अंतिम बिदाई दिया।
विदित हो कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के मझगावां गांव निवासी लक्ष्मी गुप्ता का पुत्र श्यामसुंदर गुप्ता सीआरपीएफ 158 बटालियन मिजोरम मे तैनात था। जिसकी रविवार को रात में कैंप की निगरानी ड्यूटी लगी थी, जहां पर इंसास राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। गोली की आवाज सुनकर कैंप में मौजूद साथियों ने आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने उसके मौत की पुष्टि की। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने घटना की जानकारी परिजनों को मोबाइल फोन पर दिया। जिसके बाद मृत सीआरपीएफ जवान के घर में कोहराम मच गया। माता निर्मला देवी बार-बार गश खाकर गिर पड़ जा रही मृतक जवान की पत्नी प्रीति देबी के करूण क्रन्दन से मौजूद हर आंखें नम हो जा रही है। पिता लक्ष्मी गुप्ता व छोटा भाई दीपक बदहवास हाल में कुछ भी बोल पाने में अक्षम हो रहे हैं। सीआरपीएफ जवान का शव पहुंचने के बाद मझगांवा स्थित जवान के घर गम और मातम का माहौल रहा और वहां मौजूद लोगों ने नम आंखों से जवान श्यामसुंदर गुप्ता को अंतिम विदाई दी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights