Chandauli News: चिल्ड्रेन गर्ल्स कॉलेज, आजमगढ़ में विगत 31 जुलाई को स्कूल बैग में मोबाइल पाए जाने पर छात्रा ने स्कूल भवन से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने प्रधानाचार्या एवं अध्यापक को बिना किसी जांच के तत्काल गिरफ्तार कर लिया। शिक्षकों की गिरफ्तारी से समूचे शिक्षा जगत में आक्रोश है। जनपद के समस्त विद्यालय इस गिरफ्तारी के विरोध में 8 अगस्त को स्कूल बंद रखते हुए काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध जताएंगे व डीएम को पत्रक सौंपेंगे।
वद्यालय प्रबन्धक संघ के अध्यक्ष आशीष विद्यार्थी ने बताया कि प्रशासन द्वारा पूर्व में भी इस तरह से प्रदेश के विभिन्न जिलों में विद्यालयों को प्रताड़ित किया जाता रहा है। प्रत्येक स्कूल मोबाइल व अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की समय-समय पर जांच करता है। इस घटना से शिक्षकों का मनोबल समाप्त होने की आशंका है। जो अब किसी बच्चे की गलत हरकत पर टोकना बंद कर देंगे। एक अच्छे माहौल में शिक्षक अपना बेहतर दे सके। यही विद्यालय व अभिभावक का प्रयास होना चाहिए। विद्यालय प्रबन्धक संघ पुलिस प्रशासन व सरकार से अनुरोध करता है कि तत्काल प्रभाव से प्रधानाचार्या व अध्यापक को रिहा किया जाए और एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाकर जांच कराई जाए। रिपोर्ट आने के बाद दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।