41.3 C
Chandauli
Friday, May 9, 2025

Buy now

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डा. दीप नारायण ने दान किया नाड़ी शक्ति रॉड

- Advertisement -

जनपद चंदौली के माल्दह में आयोजित कार्यक्रम में डीएम व एसपी समेत 10 राड किया दान

Young Writer, चंदौली। अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय (Harvard University) के प्रवक्ता व नाड़ी उपचार विशेषज्ञ डा. दीप नारायण सिंह बुधवार को जनपद दौरे पर रहे। इस दौरान जनपद के माल्दह गांव में आयोजित कार्यक्रम में शरीक हुए। गांव के लोगों की सेहत में सुधार के लिए खुद के द्वारा खोजी गई नाड़ी शक्ति राड स्थानीय जन को समर्पित किया। इसके साथ ही उन्होंने नाड़ी शक्ति राड के फायदे गिनाए और लोगों को स्वस्थ व सेहतमंद रहने के प्रेरित व जागरूक किया। इसके बाद उन्होंने डीएम ईशा दुहन व एसपी अंकुर अग्रवाल समेत कुल 10 नाड़ी शक्ति राड भेंट किया।

उन्होंने डीएम को यह जानकारी दी कि वह निजी खर्च से नाड़ी शक्ति राड लगवा रहे हैं। जनपद में 50 राड स्थापित करने की योजना है जो वह खुद के खर्च पर करेंगे। उनके द्वारा दान किए गए नारी शक्ति राड को विद्यालय भवन पर स्थापित किया जाएगा, ताकि स्कूली बच्चे, शिक्षक व आसपास रहने वाले ग्रामीण व आमजन नकारात्मक शक्तियों से दूर होकर अपने जीवन को सकारात्मकता के ओश से रौशन कर सके। बताया कि ऋग्वेद में इस नाड़ी शक्ति का उल्लेख है, जिसे आधार मानकर 2017 एमआईटी (MIT) और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) के सहयोग रिसर्च शुरू किया गया और 2022 जून तक क्वांटम आधारित नाड़ी शक्ति राड की खोज पूरी कर ली गई। फिलहाल यह राड अमेरिका, यूरोप, दुबई में उपयोग में लाए जा रहे हैं। भारत की बात करें तो यहां उडीसा, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश के अलावा यूपी के इलाहाबाद और जनपद चंदौली में 160 नाड़ी शक्ति राड सक्रिय है। बताया कि बकायदा इन राडों का विशेषज्ञों द्वारा इस बात का मूल्यांकन किया जा रहा है कि जिन इलाकों में राड लगाए गए हैं वहां क्या स्थिति है? उन्होंने बताया कि चंदौली उनकी जन्मभूमि है लिहाजा वह जनपद चंदौली को 50 नाड़ी शक्ति रॉड उपलब्ध कराएंगे, जिनकी को खोज उन्होंने स्वयं की है और इसका खर्च भी वह खुद ही उठा रहे हैं। बताया कि नीति आयोग ने 2046 तक देश के सभी विद्यालयों में नाड़ी शक्ति राड लगाने का लक्ष्य रखा है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights