सहायक प्रबंधक ने चयनित प्रशिक्षुओं में बांटी पाठ्य सामग्री
चंदौली। एक जनपद, एक उत्पाद योजना के तहत आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। इस दौरान जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक विजय कुमार द्वारा पाठ्य सामग्री वितरित किया गया।



इस दौरान उन्होंने परम्परागत कारीगरों को प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना-एक जनपद, एक उत्पाद योजना के तहत 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इससे कारीगरों की आर्थिक समृद्धि के लिए उनको तकनीकी, सैद्धान्तिक व व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गयी है तथा अपने व्यवसाय में तकनीकी गुणवत्ता में सुधार तथा उचित मूल्य के लिए बाजार से सीधे जोड़कर लाभान्वित किया जाएगा तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। सरकार द्वारा ट्रेडवार टूल किट प्रदान किया जाएगा, जिससे परम्परागत कारीगरों की आर्थिक स्थिति सुधारी जा सकेगी। साथ ही व्यवसाय को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा विभिनन ऋण योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना तथा मुद्रा ऋण में लाभान्वित किया जाएगा। बैंकिंग सुविधा तथा बैंकों के साथ जोड़कर सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से सीधा जोड़ा जाएगा। उद्यमिता विकास संस्थान के जिला समन्वयक द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गयी। बताया कि अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा तकनीकी, सैद्धांतिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। इस अवसर पर राम मनोहर, मास्टर ट्रेनर मान्यती विश्वकर्मा, किरन द्विवेदी, अवधेश कुमार, श्रीकांत, सुनील कुमार, राहुल तिवारी, सतीश कुमार, शिखा, नेहा कुमारी आदि उपस्थित रहे।