सीबीएसईः शत-प्रतिशत रहा एसआरवीएस का रिजल्ट
चंदौली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के नतीजे शुक्रवार को जारी हुए। इस दौरान अच्छे अंक पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। अपना रिजल्ट जानने को लेकर विद्यार्थियों में सुबह से ही उत्साह देखने को मिला। रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थियों ने गुरुजनों व परिजनों के साथ खुशियां साझा की। इस क्रम में स्वर्गीय रामविलास सिंह शिक्षण संस्थान का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। प्रबंध निदेशक छत्रबली सिंह, सहायक प्रबंध निदेशक श्यामजी सिंह व निर्देशिका सरिता सिंह व प्रधानाचार्य संध्यान सिंह व नितेश कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य का कामना की।





चकिया। एसआरबीएस स्कूल सिकंदरपुर में 12वी के घोषित परीक्षा फल में अमित कुमार मौर्या ने 92.80 अंक प्राप्त किया। रोली मौर्या ने 92 प्रतिशत अंक और पंचदेव ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के एमडी श्यामजी सिंह ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। एसआरबीएस स्कूल सिकंदरपुर मैं 10जी के सफल छात्र-छात्राओं में आन्या सिंघल ने 93.20 प्रतिशत, शिवानी पटेल ने 92.80,और समृद्धि मौर्य ने 92.40 अंक प्राप्त कर विद्यालय और परिवार का का नाम रोशन किया है।

यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अर्जित किए अच्छे अंक
बबुरी। यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बबुरी के छात्र छात्राओं ने एक बार फिर इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के इंटर साइंस के छात्र गौतम मौर्य ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए वही अजय कुमार मौर्या ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी क्रम में आकांक्षा मौर्य 95.20 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण हुई। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक सूर्यमणि तिवारी ने सफल छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सीबीएसई बोर्ड के इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं ने विद्यालय के साथ-साथ अपने परिवार तथा जनपद का नाम रोशन किया है। हम सभी छात्र-छात्राओं से अपेक्षा करते है कि वे भविष्य में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सतत प्रयास करते रहे तथा देश तथा समाज की उन्नति में बराबर भागीदार बने रहे। विद्यालय के उच्चतम अंकों से सफलता पाने वाले छात्र छात्राओं को हम साधुवाद देते है। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक रविशंकर तिवारी तथा प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने इन बच्चों में पुरस्कार का वितरण किए।

चकिया सनबीम स्कूल चकिया में घोषित परिणाम में कक्षा 10जी के अभिनव मौर्य ने 92.8, शुभम श्रीवास्तव ने 92.0, और मुस्कान ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। वही 12 कि पूर्वी राय ने 87.5ः अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
चकिया नगर के सिल्वर बेल्स स्कूल में सीबीएसई 10वीं के घोषित परीक्षा फल में अभिषेक गुप्ता ने 80.8, श्वेता कुमारी ने 81.8 और मोहम्मद शाद ने 79 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
राहुल इंटरनेशनल स्कूल का रिजल्ट रहा 96.96 प्रतिशत
चहनियां। सीबीएसई बोर्ड की ओर से शुक्रवार को कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया। जिसमें राहुल इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल महुअरकला बलुआ का ओवर आल 96.96 प्रतिशत रहा। जिसमें संतोष पाठक ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान, अमित सिंह व अभय प्रताप सिंह ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान एवं भूमिका श्रीवास्तव ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। सफलता प्राप्त संतोष पाठक ने अपना लक्ष्य सीविल परीक्षाओं में सफलता अर्जित करना बताया तो अभय प्रताप सिंह उच्च स्तरीय इंजिनियर बनना अपनी पसंद बताया। वहीं अमित सिंह व भूमिका श्रीवास्तव ने चिकित्सा क्षेत्र में जाने की इच्छा जाहिर किया। इस वर्ष विद्यालय से कुल 66 छात्र-छात्राओं ने 12वीं की परीक्षा में भाग लिया और सफलता प्राप्त की। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक आनन्द तिवारी की सोनू ने विद्यालय के ओवर आल परीक्षाफल पर खुशी जाहिर करते हुए शिक्षकों को धन्यवाद दिया और सफल छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना संदेश प्रेषित किया। उन्होंने कहा कि यह शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व बच्चों के मेहनत का संयुक्त परिणाम है। प्रिंसिपल बृजेश कुमार सिंह ने बच्चों के परीक्षा परिणाम एवं सफलता के लिए बच्चों तथा सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं को बधाई दी। साथ ही भविष्य में इसी तरह सफलता अर्जित करने का संकल्प भी दोहराया।