Young Writer, चंदौली। सीबीएसई के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम जारी हो चुके हैं। सीबीएसई की हाईस्कूल की परीक्षा में परमहंस स्वामी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल व परिवार का नाम रोशन किया है। विद्यालय के 10वीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। बच्चों की सफलता व विद्यालय की उपलब्धि पर डायरेक्टर आनंद कुमार सिंह ने खुशी जाहिर की। साथ ही उन्होंने बच्चों को का उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय के 10वीं में अद्विता ने 93, कविता 87, अर्पिता 82 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन की है। अद्विता पांडेय ने कहा कि वो आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों व परिवार को दिया है।कहा कि शिक्षकों ने परीक्षा के लिए जिस तरह से तैयारी कराई उसी का परिणाम है कि बोर्ड परीक्षा परिणाम अच्छे आए। आनंद कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों व शिक्षकों के संयुक्त परिश्रम का परिणाम रहा कि विद्यालय के सभी बच्चे सीबीएसई परीक्षा में उत्तीर्ण रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह व टापर्स बच्चों के अभिभावक विद्यालय में मौजूद रहे।