0.5 C
New York
Thursday, February 6, 2025

Buy now

Chandauli:डीआईजी वाराणसी ने पुलिस लाइन में जिले के पुलिस अधिकारियों संग की बैठक बोले,जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखे पुलिस

- Advertisement -



डीआईजी वाराणसी ने पुलिस लाइन में जिले के पुलिस अधिकारियों संग की बैठक
चंदौली। डीआईजी, परिक्षेत्र वाराणसी डा.ओमप्रकाश सिंह शुक्रवार को जनपद दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में एसपी डा. अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारियों के साथ ही जनपद के थाना प्रभारियों व पुलिस अधिकारियों संग बैठक कर अपराध एवं शांति व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस दौरान डीआईजी डा.ओमप्रकाश सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव व 22 जनवरी को प्रस्तावित श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में श्रीरामलला की मूर्ति स्थापना (प्राण प्रतिष्ठा) एवं मन्दिर उद्घाटन कार्यक्रम के दृष्टिगत सामाजिक सद्भाव एवं यातायात व्यवस्था को सकुशल संपन्न कराए जाने का निर्देश दिया। आगामी पर्वों, त्यौहारों के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीआईजी आइजीआरएस व जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के डिफाल्टर से पूर्व की स्थिति में समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सभी संबंधित को निर्देशित किया गया। विवादित प्रकरणों में निरोधात्मक कार्यवाही अवश्य की जाए। टॉप टेन सूची में शामिल अभियुक्तों की सतत निगरानी व उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करें। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही व पर्वों के दौरान संवेदनशीलता के दृष्टिगत छोटी सी छोटी घटनाओं पर गम्भीरता से लें और तत्काल कार्यवाही करते हुए मामलों का पटाक्षेत्र करने में जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी अपना सहयोग प्रदान करे। इसके अलावा उन्होंने डायल-112 पर प्राप्त सूचनाओं को पीआरवी वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण हेतु हिदायत दिया गया। लुटेरे, अवैध शराब व पशु तस्करों आदि पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी सतत निगरानी व सत्यापन करते सक्रिय दुर्दांत अपराधियों का जमानत निरस्तीकरण की कार्रवाई कराने सहित उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। कहा कि आपरेशन त्रिनेत्र के तहत ग्राम पंचायत एवं व्यापारी बन्धुओं व प्रतिष्ठान मालिकों, समाजसेवियों व अन्य लोगों से सामंजस्य बना जनसहयोग से अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराएं। लम्बित विवेचनाओं व प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समयबद्ध कराया जाए। महिला एवं बालिकाओं से सम्बंधित अपराधों में गम्भीरता से कार्यवाही हेतु कड़े निर्देश दिए गए। सभी सम्बंधित को बिना नंबर प्लेट व त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट लगे वाहनों की सघन चेकिंग, रात्रि गश्त, पैदल गश्त हेतु सख्त निर्देश दिए गए। इसके बाद उन्होंने चंदौली कस्बे में पुलिस अधीक्षक चंदौली डा. अनिल कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व ऑपरेशन सुखराम भारती व पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights