चन्दौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के कोनिया गांव में बुधवार की रात में संदिग्ध परिस्थितियों में धान की फसल में आग लग गई जिनसे 5 एकड़ धान की फसल जल कर राख हो गई आग इतनी भीषण थी कि ग्रामीणों के सारे प्रयास नाकाफी साबित हुए मौके पर पहुची फ़ायर ब्रिगेड ने आग पर तो काबू पा लिया लेकिन तब तक किसानों के अरमान फसल के साथ जल चुके थे। इस घटना के प्रभावित किसानों ने मुवाज़े की गुहार लगाई है।



बताया जा रहा है कि घटना की बीती देर रात की है. सभी अपने घरों में सो रहे थे। खेत तभी अचानक खलिहान आग की लपटें उठती दिखाई. पास जाकर देखा तो धान को बोझ में आग लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. लोग पानी और लाठी के सहारे आग बुझाने की जद्दोजहद में जुट गए. लेकिन आग बढ़ता गया और अंततः सब कुछ जलाकर ही शांत हुआ. आग का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है. धान की बोझ सुबह तक सुलगती है.
पीड़ित ने बताया कि इस आगलगी की घटना 5 एकड़ से ज्यादा की धान की फसल जल गई. जिसमे
किसान भारत पासवान का 2 एकड़ ,रामदुलारे पासवान का सवा बीघा का, मेवा लाल पासवान 12 बिस्सा का,मुन्ना पासवान का 10 बिस्सा का, मराछु पासवान का धान का 25 बिस्सा,रमाकांत प्रजापति का लगभग 2,5 बिगहे धान का बोझ जलकर राख हो गया किसानों ने शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई और बताया कि यही उनकी आजीविका का एकमात्र साधन है. इस घटना के बाद परिवार भुखमरी के कगार पर पहुँच जाएगा.
वही घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंच सपा नेता दिलीप पासवान ने पीड़ित किसान से मिलकर सरकारी मदद के लिए लेखपाल से बात करके घटना की जानकारी देते हुवे मुआवजा दिलाने की मांग किया है।