Young Writer, चंदौली। केंद्र की मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रब्यापी हड़ताल के समर्थन में आंगनबाड़ी, आशा, रसोइया कर्मचारी वर्कर्स, खेत मजदूर किसान नौजवान महिलाएं व वामपंथी दलों के नेतृत्व में ब्लाक परिसर से जुलूस निकालकर धरनाथल बिछियां पर आमसभा किया गया। हड़ताल में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
जुलूस में कार्यकर्ता चार श्रम संहिता कानून रद्द करो, बिजली का निजीकरण बंद करो, 200 यूनिट बिजली फ्री करने की मांग की।
इसके अलावा स्कीम वर्कर्स का न्यूनतम वेतन 26000 देने, नरेगा में 200 दिन काम और 783 रुपए मजदूरी दिया जाय। प्राथमिक व जूनियर स्कूलों को मर्जर नीति को तत्काल वापस लिया जाए, एमएसपी गारंटी कानून लागू करो आदि नारे लगा रहे थे। वक्ताओं ने कहा कि आज पूरे देश मोदी सरकार के कार्पाेरेट परस्त नीतियों के कारण शिक्षा, स्वास्थ्य, सार्वजनिक संस्थान और जनता के अधिकारों को खत्म किया जा रहा है, जिसके प्रतिरोध में देश का मेहनतकश जनता आज हड़ताल के रूप में सरकार को चेतावनी दे रही है कि जनता अपने हक की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक लड़ेगा। सभा को जनवादी नौजवान सभा के प्रांतीय सचिव कामरेड गुलाब चन्द, राजेश सचान, रामप्यारे यादव, मिठाईलाल, सतीश चन्द्र, जीरा देवी, हनीफ जी, अभिषेक कुमार, जोखू बिंद ने संबोधित किया। अध्यक्षता रामदुलार व संचालन नेता ठाकुर प्रसाद ने किया।